Bahut Pyaar Tumse Karta Hai Dil lyrics in Hindi sung by Stebin Ben. This song was written by Sameer Anjaan and music composed by Shamir Tandon. We are featuring Mohsin Khan & Warina Hussain. Ranju Varghese directs the video.

Table of Contents
Bahut Pyaar Tumse Karta Hai Dil Song Details
📌 Song Title | Bahut Pyaar Tumse Karta Hai Dil |
🎤 Singer | Stebin Ben |
✍️ Lyrics | Sameer Anjaan |
🎼 Music | Shamir Tandon |
🏷️ Music Label | Zee Music Company |
Bahut Pyaar Tumse Karta Hai Dil Lyrics in Hindi – Sameer Anjaan
रहते हम साथ में
पर चल नहीं पा रहे
बस निभा रहे
जाना ऐसी मजबूरी है क्या ये
तेरा मेरा दोष नहीं
हम दो बेचारे हैं दीवारें
पहले वाला नहीं है वो मजा
अब पहले जैसी बात नहीं
ओ…
हम पहले जैसे साथ नहीं
अब पहले जैसे खास नहीं
ओ…
क्यों पहले जैसी बात नहीं
साथ मैं नहीं
पर बढ़ते ही जा रहे हम
खुशियाँ थीं पहले अब दर्द के सहारे हम
वैसे का वैसा पता नहीं क्या मिसिंग है
दुनिया के लिए बस रिश्ता निभा रहे हम
पटरी के जैसे बस जुड़ ही नहीं पा रहे हम
भारी ये रिश्ते साथ उड़ ही नहीं पा रहे हैं
वो खुशबू नहीं पहले क्यों मुरझे से फ्लावर हैं
हम दोनों की गलती नहीं, दोनों बेचारे हैं
मुझे पसंद नहीं अब मैं वो बंधा नहीं
मुझे पसंद नहीं अब मैं वो बंधा नहीं
हम जैसे थे पहले क्यों वैसे नहीं
अब मर रही ये फीलिंग और कंधा नहीं
शायद रह-रह कर साथ में उब गए
अब चाहने को दिल ढूंढे रूप नए
हो सकता है लिखा था इतना ही साथ
क्यों प्यार के झरने यूँ सुख गए
अब पहले जैसी बात नहीं
ओ…
हम पहले जैसे साथ नहीं
अब पहले जैसे खास नहीं
ओ…
क्यों पहले जैसी बात नहीं
मुझे थोड़ा बता दे
कैसे रिश्ते संभाले
मुझे थोड़ा बता दे ना
अब कोई बता दे
कैसे रिश्ते संभाले
अब कोई बता दे ना
जाने क्यों ये हमको हुआ
धुंधला लगे आसमा
जाने क्यों ये हमको हुआ
धुंधला लगे आसमा
अब पहले जैसी बात नहीं
ओ…
हम पहले जैसे साथ नहीं
हम पहले जैसे खास नहीं
अब पहले वाली बात नहीं
अब पहले जैसी बात नहीं
ओ…
हम पहले जैसे साथ नहीं
हम पहले जैसे खास नहीं
अब पहली वाली बात नहीं
बहुत प्यार तुमसे करता है दिल
बहुत प्यार तुमसे करता है दिल
मगर तुमसे कहने में
मगर तुमसे कहने में
डरता है दिल
बहुत प्यार तुमसे करता है दिल
बहुत प्यार तुमसे करता है दिल
ये सिद्दत है कितनी
बताना है मुश्किल
मगर चाहतों को छुपना है मुश्किल
ये सिद्दत है कितनी
बताना है मुश्किल
मगर चाहतों को छुपना है मुश्किल
मगर चाहतों को छुपना है मुश्किल
तुम्हें देख के जीता मरता है दिल
बहुत प्यार तुमसे करता है दिल
आँखों से नींदें हुई लापता
मेरा चैन से ना कोई राब्ता
आँखों से नींदें हुई लापता
मेरा चैन से ना कोई राब्ता
मेरा चैन से ना कोई राब्ता
तुम्हारे लिए आनहें भरता है दिल
बहुत प्यार तुमसे करता है दिल
मगर तुमसे कहने में
मगर तुमसे कहने में
डरता है दिल
चले..तुम्हारा कैफे
बेच दिया.. क्या
कब तक इस छोटे शहर में
अपना टाइम वेस्ट करुंगा। बेच दिया
समर क्यों ? that café man so much to you
और तुमने उसे ही बेच दिया
मैंने मेरा आज को बेच कर
हमारा कल खरीदा है
I love you too
बहुत प्यार तुमसे करता है दिल
बहुत प्यार तुमसे करता है दिल

Bahut Pyaar Tumse Karta Hai Dil Lyrics in English
Bahut pyaar tumse karta hai dil
Bahut pyaar tumse karta hai dil
Magar tumse kehne mein
Magar tumse kehne mein
Darta hai dil
Bahut pyaar tumse karta hai dil
Bahut pyaar tumse karta hai dil
Ye siddat hai kitni
Batana hai muskil
Magar chahaton ko chhupna hai muskil
Ye siddat hai kitni
Batana hai muskil
Magar chahaton ko chhupna hai muskil
Magar chahaton ko chhupna hai muskil
Tumhe dekh ke jeeta marta hai dil
Bahut pyaar tumse karta hai dil
Aankhon se neendein hui laapata
Mera chain se naa koi rabta
Aankhon se neendein hui laapata
Mera chain se naa koi rabta
Mera chain se naa koi rabta
Tumhare liye aanhein bharta hai dil
Bahut pyaar tumse karta hai dil
Magar tumse kehne mein
Magar tumse kehne mein
Darta hai dil
Chale.. Tumhara café
Bech diya.. Wha
t Kab tak is chhote shehar mein
Apna time waste karunga bech diya
Samar kyun that café man so much to you
Aur tumne use hi bech diya
Maine mere aaj ko bech kar
Humara kal khareeda hai
I love you too
Bahut pyaar tumse karta hai dil
Bahut pyaar tumse karta hai dil